बसना: मंदिर में चोरों ने बोला धावा सोने के माला एवं नगदी रकम पार


बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में प्रमोद प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गढफुलझर में रहता है ग्राम गढफुलझर के रामचण्डी मंदिर में पुजारी का कार्य करता है कि दिनांक 23.02.2024 को रोजाना की भांति रामचण्डी मंदिर में पुजापाठ देखरेख किया शाम को 07.30 बजे संध्या आरती करने के बाद मंदिर के मुख्य दरवाजा को बंद कर दो जगह सांकल से बंद कर ताला लगाया और एक जगह कुण्डी में ताला लगाया एवं लाईट जलाकर तथा मंदिर के बाहर गेट को बंद कर बाहर गेट में भी ताला लगाकर रोज की तरह अपने घर जाकर सो गया दिनांक 24.02.2024 को प्रात 07.00 बजे मंदिर खोलने के लिए रामचण्डी मंदिर गया तो मंदिर के ऊपर चढा तो देखा बाहर गेट में लगा ताला नही था व गेट खुला था मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजा खुला हुआ था मेरे द्वारा दरवाजा में लगाया हुआ तीनों ताला नही था सांकल बगल में रखा हुआ था मंदिर में रखे दान पेटी को देखा तो दान पेटी भी खुला हुआ था तब मैंने चोरी की संका को लेकर अपने उक्त मंदिर समीति के अध्यक्ष चंद्रकांत भोई एवं संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू व मंदिर के अन्य सदस्यों को उक्त घटना के संबंध में फोन कर बताया कुछ समय बाद मंदिर के अध्यक्ष, सदस्यगण आये तब हम लोगों ने मिलकर दान पेटी को चेक किया तो दान पेटी में रखा करीब 30000 रूपया नही था चोरी हो गया है एवं रामचण्डी माता के गले में पहना हुआ एक सोने का लाकेट वाला माला भी नही था जिसका वजनी करीबन 10 ग्राम कीमती 30000 रूपये है कोई अज्ञात चोर विगत रात्रि में मंदिर के दरवाजा के ताला को तोडकर मंदिर में प्रवेश कर उक्त सोने के माला एवं नगदी रकम को चारी कर ले गया है पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.


























