सरायपाली: भैया – बहनों का सम्मान

सरायपाली( काकाखबरीलाल).स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य.विद्यालय सरायपाली में विगत दिनों बेस्ट कंप्यूटर ऑफ एजुकेशन द्वारा गत सत्र( 2022-23) में कक्षा नवम, दशम एवं एकादश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया – बहनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रधानाचार्य द्वारा विद्या अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती , ओम एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया, पश्चात उनके कर कमल से कक्षा नवम से निलेश भोई ,दशम से बहिन कविता साहू तथा एकादश से भैया रोहन अग्रवाल को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान आचार्य श्री त्रिलोचन कर ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा – परिश्रम से ही कार्य की सिद्धि होती है इच्छाओं से नहीं ।सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत अति आवश्यक है।
अतःउत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने हेतु एक आदर्श लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश प्रधान ने भी सफलता प्राप्ति हेतु नियमित विद्यालय आने के साथ मेहनत करने के लिए कहा।
बेस्ट कंप्यूटर ऑफ एजुकेशन के संचालक बसंत अग्रवाल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यनरत भैया बहनों के कुशल अध्ययन एवं अध्यापन हेतु एक श्यामपट प्रदान किया गया है ।अंत में विद्यालय के आचार्य अरूण साहू ने आभार व्यक्त किया । शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य के नेतृत्व पर सभी आचार्य एवं दीदियों की उपस्थिति सराहनीय रही।

























