बसना: युवक की मौत


बसना (काकाखबरीलाल).ग्राम छोटेडाभा के जोगीडाबरी
के पास सड़क हादसे में 19 वर्षीय
युवक की मौत हो गई। थाने में दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक, 10 अप्रैल को मनीष
पटेल पिता महेंद्र उम्र 19 साल निवासी
बड़ेडाभा एवं उसका साथी कमल अपने
सायकल से रोज की तरह काम कर
गढ़फुलझर से वापस घर बडे डाभा जा
रहे थे। सायकल मनीष चला रहा था।
पीछे कमल पटेल बैठा था। शाम करीब
7 बजे छोटेडाभा के जोगीडबरी के पास
मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक सी.जी
06 जीजेड 6951 ने मनीष के सायकल
को सामने से ठोकर मार दी। जिससे
मनीष एवं कमल पटेल को चोंटे आयी।
दोनों को ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल
बसना ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने
मनीष को मृत घोषित कर दिया। मोटर
साइकिल पल्सर क्रमांक CG06
जीजेड 6951 के चालक का नाम
अनीश धृतहरे, निवासी वार्ड क्रमांक
मंजनीमाटी बताया गया। पुलिस ने मामले
की शिकायत के बाद आरोपी बाइक
चालक अनिश धृतलहरे के खिलाफ
भादवि की धारा 304 (ए), 279, 337
के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में
लिया है।



























