बागबाहरा
बागबाहरा: ईंट के टुकडा से मारपीट


बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में विरेन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खुडमुडी थाना बागबाहरा का रहने वाला है। खेती किसानी का काम करता है कक्षा 08 वीं तक पढा लिखा है कि दिनांक 18/02/2024 के रात्रि करीब 08:00 बजे गिरिराज ध्रुव के दुकान में समान लेने गया था उसी समय गांव का ललित दीवान आया और पुरानी रंजिश की बात पर गंदी- गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर पास में पडे ईंट के टुकडा से मारपीट किया और वहां से भाग गया। मारपीट से दाहिने भौंह के ऊपर चोट लग कर दर्द हो रहा है घटना को गिरिराज ध्रुव देखा सुना है पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1






















