बसना: खेत को बनवाने नही देंगे कहकर विवाद


बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में किशोर प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खम्हन का रहने वाला है कि खम्हन में खसरा नं 294/1 में 0.70 हेक्टेयर का खेत जमीन है जो स्वयं नाम से है अपने उक्त भूमि खेत में एक सप्ताह से जेसीबी से खेत में काम करवा कर खेत को सुधरवा रहा था दिनांक 18.02.2024 को सुबह अपने उक्त खेत में किराए के जेसीबी से खेत को सुधरवा रहा था कि 11.00 बजे दिन में गांव के ननकी राम बरिहा एवं कान्हू भोई पास खेत में आये और खेत के अंदर आकर उक्त दोनों बोले की खेत में तुम क्यों जेसीबी चलवा रहे हो तुमको खेत को बनवाने नही देंगे बोल के जेसीबी को बंद कर दो बोल कर गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दिये और जेसीबी ड्राईवर सबीर खान के साथ भी झगडा विवाद किये हैं घटना के समय खेत में उपस्थित भाई अनुप प्रधान घटना को देखा एवं बीच बचाव किया है मारपीट नही किये हैं घटना के बाद उक्त घटना के संबंध में अशोक प्रधान व प्रद्मन प्रधान को बताया पुलिस ने 294-IPC, 34-IPC, 447-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























