महासमुंद: सरपंच के साथ मारपीट


महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नीलकंठ साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड न0 2 महाराज पारा कनेकेरा मे रहता है, कक्षा 8वी तक की पढाई किया है। वर्तमान में ग्राम पंचायत कनेकेरा का सरपंच है कि दिनांक 14.01.23 के 19.15 बजे गोपी पाण्डे के घर के सामने आम गली ग्राम कनेकेरा में सिया राम सिन्हा और भरत सिन्हा द्वारा देख कर पुरानी रंजीश वश अश्लील गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देकर सिया राम सिन्हा डंडे से एवं भरत सिन्हा हाथ मुक्का से मारपीट किये। सिया राम सिन्हा के डंडे मारपीट करने से सिर के दाहिने तरफ चोट आकर खुन निकला है एवं भरत सिन्हा द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने से पीठ ,गला में दर्द हो रहा है। घटना को देख सुन कर गायत्री पाण्डे एवं गजेन्द्र कोसले बीच बचाव किये है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















