बसना
बसना: जहर सेवन मामला दर्ज




बसना थाना क्षेत्र के ग्राम
तिलकपुर में महिला ने अज्ञात कारण से
जहर सेवन कर लिया। घटना की सूचना
जयदेव भोई पिता कुष्टो भोई ने थाने में
दर्ज करायी है। पुलिस से मिली जानकारी
के
‘अनुसार घटना 3 नवम्बर की है। 40
वर्षीय महिला पार्वती भोई पति जयदेव
ग्राम तिलकपुर निवासी है। जहर सेवन
से महिला की तबीयत खराब होने पर
उसे पास के सेवा भवन अस्पताल
जगदीशपुर ले जाकर उपचार कराया जा
रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो
गई। बहरहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर
जाँच विवेचना में ले लिया है।
AD#1

























