महासुमंद
महासमुंद: हाथ मुक्का से पिटाई मामला दर्ज


महासमुंद( काकाखबरीलाल ). आरक्षी केद्र में प्रदीप चन्द्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड न0 17 कुर्मीपारा महासमुन्द का निवासी है, बस संचालक का काम करता है कि दिनांक 16.09.23 को बस क्र0 CG 08 M 0210 को ग्राम कोल्दा से महासमुन्द करीब 10.45 बजे लेकर बस स्टेण्ड महासमुन्द आया और बस स्टेण्ड में बस को साईड लगाने के लिऐ पीछे करते समय शिवा के फल ठेला को हल्का से धक्का लग गया, इसी बात पर से शिवा, रिंकू, दुनेश एवं उनके अन्य साथी एक राय होकर गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये। मारपीट से होठ में चोट आया है, घटना को मोनू खनुजा , खेमचंद चक्रधारी देखे सुने व बीच बचाव किये पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC
AD#1























