
भंवरपुर (बसना)- विद्यालय स्तर पर स.शि.मं.भंवरपुर में शुक्रवार को विदाई समारोह के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रंबंधकारिणी समिति द्वारा सरस्वती माता प्रणवाक्षर ॐ भारत माता के छाया चित्र पर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तदपश्चात कक्षा नवम् के द्वारा अतिथि सत्कार और अतिथि प्रणाम किया गया जिसमें स्वागत गीत कु.भारती और कु.ईशा की ओर से गायन किया गया साथ ही दशम् के भैया बहिनों का बौध्दिक खेल रखा गया जिसमें सभी लोगों ने हिस्सा लिया और बारी बारी से विद्यालय के महत्व,गुण,शिक्षा प्रणाली ,संस्कारमय वातावरण व अन्य विषयों के बारे में कहा।

मंच में उपस्थिति मुख्य अतिथि मान.श्री व्ही. कर जी ने अपने श्रीमुंख से आर्शी वचन के रुप में बच्चों को जीवन पथ आगे बढ़ने का मार्गदर्शन और उन्हें अथक परिश्रम करने को कहा,अपने मंजिल हासिल करने के लिए पूर्व तैयार करना जरूरी है।
अध्यक्षता कर रहे मान.श्री बी.पी.देवांगन जी ने विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के विषय पर विस्तार से बखान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य मान.श्री कमल स्वर्णकार जी ने भैया बहनों को अपनी पहचान बनाने विद्यार्थी जीवन को सर्वश्रेष्ठ माना है,औरों से अलग ही करता है यह बात कही। इस कार्यक्रम में सम्मिलित गुरुजनों ने भी कुछ ने कविता,कुछ ने अनमोल वचन, कुछ ने प्रेरक प्रसंग सुनाया और उज्जवल भविष्य कामना करते हुए कई और बातें कही। कार्यक्रम के अंतिम क्षण में कक्षा दशम की ओर से विद्यालय को सप्रेम भेंट डिजिटल कैमरा दिया गया।
इस विदाई समारोह का संचालन कर रहे श्री नरेन्द्र साहु जी और कु.सावित्री डडसेना जी ने इस मौके पर उपस्थिति सभी का अभार व्यक्त किया तथा शुक्रिया अदा किया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डिग्री निषाद ने दी।






















