कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर पहँचे मुख्य अतिथि नोविना अमृतलाल जगत,1 लाख राशि सहयोग की घोषणा

भंवरपुर(काकाखबरीलाल)। ग्राम सागरपाली में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवयुवक संघ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती नोविना अमृत लाल जगत सभापति उद्यनिकी विभाग सदस्य जिला पंचायत महासमुन्द के द्वारा प्रथम इनाम की राशि 21000 रूपये नगद सहयोग की गई व आंगनबाडी हेतू 1लाख रूपये सहयोग की घोषणा की तथा अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से एक हमें एक दुसरे में भाईचारे का मौहौल बनता है । इस कार्यक्रम में श्रीमती रूक्मणी सुभाष पटेल जनपदअध्यक्ष बसना ने द्वितीय इनाम की राशि 15000 सहयोग प्रदान की ,तथा स्व पुष्प पटेल की स्मृति में श्री हरीश पटेल द्वारा तृतीय पुरस्कार व 10000 रूपये व चतुर्थ पुरस्कार 5000 जगत नायक द्वारा दी गई । जिसमें प्रथम इनाम राशी दुर्ग द्वितीय कोरबा , तृतीय पुरस्कार सागरपाली,और चतुर्थ पुरस्कार तोरेसिहा ने जीता। इस कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन समिति नवयुवक संघ सागरपाली ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।

























