सांकरा
सांकरा: गाली गलौज कर धमकी

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में नंदलाल पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम लोहरीनडोंगरी का निवासी है। कक्षा एम ए तक पढाई किया है। खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 16.12.2024 को सहपरिवार रात्रि भोजन करने के बाद अपने अपने कमरे में सोये थे कि अचानक रात्रि करीबन 01/30 बजे डण्डा लेकर घर के अंदर घुस कर आंगन में गाली गुप्तार कर रहा था आवज को सुनकर अपने कमरे से निकल कर देखा तो देखकर गांव का रामप्रसाद कलेत अश्लील गाली गुप्तार कर बेटे को चोर बोलते हो कहकर आंगन में पैसा को फेंक दिया और जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर पीछे गेट फांद कर चला गया। जिससे पूरे परिवार भयभीत हैं । घटना को श्याम लाल पटेल और मनीष पटेल देखे सुने हैं। पुलिस ने296-BNS, 331(4)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1






















