संचार क्रांति योजना से होगी अपनो से सीधी बात-रूपकुमारी चौधरी

शुकदेव वैष्णव,बसना- नगर पंचायत बसना के आयोजन संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में संसदीय सचिव व विधायक बसना श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने संचार क्रांति योजना के तहत नगर पंचायत बसना के विभिन्न वार्डों में हितग्राहियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया। आयोजित कार्यक्रम मंगल भवन बसना में पहुंचकर हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरित किए।
इस अवसर पर श्रीमती चौधरी ने वहाँ उपस्थित अधिकारीयो को निर्देश दिये कि महिलाओं को ज्यादा देर तक लाईन में ना लगना पड़े इसलिये समय विभाजित कर महिला हितग्राहियों को स्मार्ट फोन लेने के लिये बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार की मंशा है कि संचार क्रांति योजना से प्रत्येक हितग्राही लाभान्वित हो। रमन सरकार सभी की चिंता करते हुए, आप सभी को आज यह मोबाइल वितरण किया जा रहा है। सभी लोग अपनो से अपनी बात कर सकें। इसके अलावा मोबाईल के माध्यम से देश.दुनिया की खबरों सभी तक पहुचेगी, जो महिलाएं घर से बाहर काम पर जाती हैं वे अपने मोबाईल फोन के माध्यम से हमेशा घरवालों के सपर्क में रह सकती हैं।
श्रीमती चौधरी ने महिला हितग्राहियों से स्मार्ट फोन के बारे में जानकारी भी दी। महिलाओं ने बताया कि स्मार्ट फोन से उन्हें बहुत सुविधा होगी। घर से बाहर रहने पर घरवालों से लगातार संपर्क में रहने से बहुत सहूलियत होगी।
अब काम पर जाने के दौरान देर होने पर भी घर वालों से फोन के माध्यम से संपर्क पर बने रहने से घरवालों को भी चिंता नहीं होगी।
कार्यक्रम में रमेश अग्रवाल मंडल अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, अभिमन्यु जयसवाल, जितेंद्र त्रिपाठी, मुज्जमिल कादरी, कामेश बंजारा, एस डी एम नूपुर पन्ना, सीईओ नगर पंचायत दिनेश यादव सभी हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।























