बसना: ईको वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मारी ठोकर यूवक की मौत

बसना। आरक्षी केद्र अंतर्गत ईको वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे यूवक की मौत हो गई जिस पर मामला दर्ज किया गया है।विनोद बिहारी साव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बंसुला का रहने वाला है कक्षा 10 वीं तक पढाई किया है कृषि कार्य का काम करता है । दिनांक 11.08.2025 के रात को घर में था कि सूचना मिला कि भतीजा विक्रम साव का एक्सीडेंट हो गया है तब 22.00 बजे घर से निकलकर मनीष स्वीट्स के सामने ग्राम बंसुला जाकर देखा तो भतीजा विक्रम साव रोड किनारे गिरा हुआ था जिसे सरकारी अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टर साहब द्वारा चेक करने पर मृत घोषित किया गया। उसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि भतीजा विक्रम साव राकेश स्वीट्स से काम करके पैदल अपने घर बंसुला जा रहा था कि मनीष स्वीट्स के सामने पहुंचा था तभी गढफुलझर की ओर से आ रही इको वाहन क्रमांक CG06 GU 5002 के चालक द्वारा अपने वाहन को खतरनाक तरीके से वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये भतीजे को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे भतीजा विक्रम साव के सिर, कान, नाक, चेहरा, दाहिने हाथ में गम्भीर चोट लगकर खून निकला है जिसे ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल बसना लेकर गये जहां डाक्टर साहब द्वारा मृत घोषित किया गया है। पुलिस ने 184-LKS, 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है ।
























