बसना

कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी का भाजयुमो ने घर के सामने धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध

बसना(काकाखबरीलाल)।भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृव के दिशा निर्देश के द्वारा मंगलवार को लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों के दरवाजे के सामने भाजपा के कार्यकर्ताओं को भूपेश सरकार के वादा खिलाफी के कारण धरना प्रदर्शन का निर्देश दिया गया जिसमें कांग्रेस सरकार के खिलाफ तख्ती में प्रमुख विषयों को लेकर स्लोगन लिखकर अपने घर के सामने धरना विरोध प्रदर्शन करने को कहा की पूर्ण शराबबंदी का वादा निभाओ,टोकन कटे हुए किसानों का धान खरीदो,2 साल का बकाया बोनस दो, भूपेश सरकार होश में आओ,बाहर प्रदेश में फंसे हुए मजदूरों को तत्काल वापस लाओ,धान की अंतर राशि किसानों को तत्काल दिया जाए जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन हुआ साथ ही लॉक डाउन,सोशल डिस्टेंसिंग,एवं धारा 144 का पालन करते हुए उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा बसना के कार्यकर्ताओ द्वारा राज्य सरकार द्वारा संक्रमण काल में शराब दुकानों के खोलने व होम डिलीवरी करने के निर्णय पर आपत्ति जताई हैं साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लॉक डाउन के कारण मजदूरों के पास वैसे ही रोजगार नही है शराब दुकान खोले जाने से प्रदेश में भूखमरी की स्थिति निर्मित हो सकती है। साथ ही जिस उत्साह व निष्ठा के साथ आम आदमी, सामाजिक संगठन व कोरोना के खिलाफ जंग में लगे योद्घाओं ने शासन के मंशा के अनुकुल काम किया है उनमें भी शराब दुकानें खुलने से निराशा है,उन्होंने शीघ्र ही शराब दुकानों को बंद किए जाने की मांग की है,

भाजयुमो अध्यक्ष कामेश बंजारा ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी के समय भी कांग्रेस सरकार शराब बंदी नही कर रही यह उसके कथनी और करनी को दिखलाता है चुनाव के पूर्व गंगा की कसम खाने वाली सरकार ऐसे बुरे समय पर भी शराब बंदी न करना जनता के साथ छलावा है।

इश्तियाक खैरानी ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बसना ने इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बहुत से वादे पूरे कर लिए है,रही बात शराबबंदी की उसके लिए 5 साल के कार्यकाल में पूर्ण शराबबंदी करेंगे शराबबंदी निश्चित तौर पर होगा,बोनस इस महीने से मिलने शुरू हो जाएंगी,हमारी सरकार जो वादा की थी सब पूरा कर रही है,भाजपा ने ठेका को बंद कराकर शराब को सरकारी बनाया।

उक्त धरना प्रदर्शन में भाजयुमो कोषाध्यक्ष अभिमन्यु जायसवाल, भाजयुमो अध्यक्ष कामेश बंजारा,,उपाध्यक्ष फ़िरोज़ खान,दीपेश मिश्रा, महामंत्री उमलेश साव,आकाश सिन्हा, इब्राहिम कादरी,प्रदीप दास आदि कार्यकर्ता अपने अपने घरों से विरोध प्रदर्शन किये।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!