कृषि बिल किसानों के लिए काला कानून – रश्मि, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर की उपस्थिति में भंवरपुर सरपंच सहित कइयों ने किया कांग्रेस प्रवेश

हमारी सरकार सदैव किसान हित मे सोंचती है – रश्मि
भंवरपुर (काकाखबरीलाल)। दिनांक 7 नवम्बर को बसना ब्लॉक के भंवरपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति डॉ रश्मि चंद्राकर का आगमन हुआ। भंवरपुर कांग्रेस जनों के द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक जुट रहकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया कृषि कानून को किसान विरोधी बताते हुए कार्यकर्ताओ से पुरजोर विरोध करने की अपील की। साथ ही साथ गाँव – गाँव जा कर किसानों को काला कानून के बारे में जागरूक करने को कहा।
सदैव किसानों के हित में सोंचती है कांग्रेस सरकार
संबोधित करते हुए रश्मि चंद्राकर ने कहा को कांग्रेस सरकार सदैव किसानों के हित में सोंचती आयी है और सदैव किसानों के हित मे ही काम करेगी। विगत 15 वर्षों से किसानों को केवल अस्वाशन मिलता आ रहा था और किसानों को झूठा आश्वाशन दिया जा रहा था लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही हमारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने किसान हित मे 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदना एंव किसानों को ऋण मुक्त कर दिया। हमने जो वादा किया उसे पूरा किया जा रहा है आगे भी करेंगे।
कृषि बिल किसानों के लिए काल कानून – रश्मि
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने बताया कि केंद्र सरकार की यह कृषि बिल किसानों के लिए काला कानून है। इस कानून से किसानों का कोई भी फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि यह कानून बनाकर केंद्र की सरकार किसानों को कारपोरेट घरानों का बंधुआ मजदूर बनाने का प्रयास कर रही है जो कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस इस कानून का लगातार विरोध करती रहेगी जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाता। इस कानून से सिर्फ कारपोरेट घरानों को फायदा होगा और किसी को नहीं। उन्होंने कहा किसानों का शोषण नहीं होने देंगे। भाजपा द्वारा किसान बिल के समर्थन में घूम-घूम कर जो प्रचार किया जा रहा है वह सिर्फ एक छलावा है किसान इस छलावा में नहीं आने वाले। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस कृषि कानून से अगर किसानों का फायदा होने वाला होता तो देश का किसान सड़कों पर आंदोलन नहीं कर रहा होता।
उक्त बैठक में भंवरपुर कांग्रेस जनों में सुरेंद्र वैष्णव, नवधा प्रसाद नायक, श्रवण पटेल, सत्यानंद भोई, पूरन पटेल, खगेश, चुम्मन, राधा डड़सेना, लोकनाथ पटेल, नोविना अमृत जगत, संतकुमार पटेल,खगेश्वर, देवधर पटेल,जितेंद्र, नानदाऊ,रामेश्वर, सरोज वैष्णव, मांडवी वैष्णव, मीरा वैष्णव, जगत सर आदि उपस्थित रहे।
भंवरपुर सरपंच सहित इन लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश
वहीं जिले के सबसे बड़े ग्राम भंवरपुर में भंवरपुर सरपंच प्रतीक देवांगन सहित लोकनाथ पटेल, खगेश पटेल, यशोदा पटेल, कुंती पटेल, उर्मिला पटेल, गोपिका नायक, सकून पटेल, अनिता पटेल, लक्ष्मी सिदार, पार्वती सिदार,, संतोषी सिदार, मंगल मोती सिदार, गुणवती पटेल, पुष्पा राणा,सायबनी राणा, तुलसी राणा ,ममता पटेल, संतोषी पटेल, सत्यभामा पटेल, भुवनेश्वरी पटेल, वृंदा सिदार, करमा बाई पटेल, मीराबाई पटेल, देवकी पटेल, दुतिका पटेल ने कांग्रेस प्रवेश किया।
























