नीलांचल सेवा समिति का उद्देश्य बेटियों के जीवन की रक्षा, सुरक्षा और उच्च शिक्षा को सुनिश्चित करना – सम्पत

दुधीपाली आंगनबड़ी के बच्चे को राहत देने नीलांचल लगायेगा पंखा
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल/बसना: नीलांचल सेवा समिति के द्वारा अयोजित सेवा समर्पण यात्रा 29 जुलाई रविवार को बसना विधनसभा के गढ़फुलझर मण्डल के ग्राम बिछिया, परसकोल, दुधीपाली, सुरंगीपाली, गढ़पटनी एवं बंसुला में आयोजन किया गया। इस अवसर में ग्रामवायियो द्वारा सम्पत अग्रवाल एवं सेवा समर्पण यात्रा का कीर्तन मंडलियों के अगवानी में गांव के प्रथम छोर से आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। सेवा समर्पण यात्रा 29 जुलाई का सर्वप्रथम कार्यक्रम मे श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी का पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर शुभारंभ किया। इन सभी गांव में सम्पत अग्रवाल द्वारा महिलाओं और बेटियों को स्वालंबी बनाने के साथ साथ उनका सम्मान के तौर पर गांव के नौ कन्याओं का पद पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना, बुजुर्गों एवं वरिष्ठ जनों को साल एवं श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त करना, इसी तरह मेधावी छात्र छात्राओं का मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें शिक्षा, खेल एवं उनके योग्यता अनुसार उनके क्षेत्र की ओर उन युवा वर्गों को अग्रसर करना, साथ ही बसना अंचल को गौरवान्वित करने वाले 25000 कीर्तन मंडलियों के सदस्यों का सम्मान पत्र प्रेषित करना सेवा समर्पण यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक कराने के लिए प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल भवन, नहर तालाब एवं सड़को के आस-पास के खाली स्थानों पर वृक्षारोपण करना ताकि भविष्य में हमारे आने वाले पीढ़ी को पर्यावरण के क्षेत्र में किसी प्रकार का नुकसान ना हो।

जैसे ही नीलांचल सेवा समिति का सेवा समर्पण यात्रा ग्राम दुधीपाली में पहुची जहा लोग बेसब्री से यात्रा का इंतजार कर रहे थे इस बीच लोगों ने यात्रा में सम्पत अग्रवाल को देखकर बेहद खुशी महसूस किए, साथ ही समिति का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमे ग्राम दुधीपाली के आगंनबड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भावना कैवर्त ने सम्पत अग्रवाल को अपने आंगनबाड़ी से अवगत कराते हुए बताया कि आंगनबाड़ी में कई वर्षों से छोटे-छोटे मासूम बच्चे उमस और गर्मी में उनको बैठना मजबूर हो चुका हैं जिससे छोटे-छोटे मासूम बच्चे परेशान तो हैं साथ में आंगनबाड़ी में बाहर से आए लोग भी बैठने से कतराते है इसलिए आंगनबाड़ी केंद्र में पंखा की आवश्यकता है इस बात को सुनकर नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल ने बच्चों को गर्मी और उमस से हो रही परेशानी को देखते हुए सीलिंग फैन प्रदान किया।

इस यात्रा में सम्पत अग्रवाल ने अपने अंचल के लोगो को कहा कि बेटियों के जीवन की रक्षा, सुरक्षा और उच्च शिक्षा को सुनिश्चित करना ही नीलांचल सेवा समिति लक्ष्य है तथा सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ से भी अवगत कराया गया। साथ ही अंचल के लोगों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए गांव गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल भवन, पंचायत भवन, नहर, तालाब एवं सड़को के खाली स्थानों पर वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया और वृक्षों की अंधाधुन कसाइयों से पूरे संसार में हो रहे समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि प्रत्येक व्यक्तियों को वर्ष में कम से कम पांच पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि हमारे आने वाले भविष्य में किसी प्रकार की समस्या ना हो।
























