महासुमंद

महासमुंद : 35 वनरक्षक दीक्षित, जितेंद्र को गोल्ड मेडल

प्रदेश के 6 सर्किल में से 5 के वन रक्षकों को वन विद्यालय महासमुंद में प्रशिक्षित किया गया, जो गुरुवार को दीक्षित हुए। वन विद्यालयों में कुल 35 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया, जिसमें 5 प्रशिक्षु महिला रहीं। गुरुवार को वन विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रशिक्षण के दौरान बेस्ट करने वाले वन रक्षकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक शालिनी रैना शामिल हुईं। समारोह की अध्यक्षता मुख्य वन संरक्षक जेआर नायक ने की। साथ में डीएफओ पंकज राजपूत, उप वनमंडलाधिकारी यूआर बसंत, उप प्रबंध संचालक महासमुंद एआर बंजारे मुख्य रूप से मौजूद रहे।मुख्य अतिथि शालिनी रैना ने कहा कि वन रक्षक, विभाग की पहली कड़ी हैं। वे वनक्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ग्रामीण जन वनरक्षक को वन विभाग का अधिकारी मानते हैं एेसे में सभी को अनुशासित रहकर विभाग का कार्य करना है। वहीं समारोह के अध्यक्ष जेआर नायक ने सभी को विभाग के कार्यों को सजग होकर करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अतिथियों ने खेलकूद व विषयवार सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले बिलासपुर वनमंडल के जितेंद्र कुमार सोनवानी को गोल्ड मेडल प्रदान किया।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!