महासुमंद
महासमुंद : गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी

महासमुंद. ज्योति मदनकार ने महासमुंद आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नीलकंठ काम्प्लेक्स तुमगांव रोड महासमुंद की निवासी है गृहणी है उनकी जेठानी दुर्गा मदनकार, जेठ भुवनेश्वर राव मदनकार एवं उनके बेटे शुभम मदनकार ने उनके निवास में गाली गलौच तथा झगड़ा किया उनके जेठानी ने उनके हाथ पकड़कर घसीटा तथा उनके जेठ ने आरी मशीन लाई तथा उनको जान से मारने की धमकी दी तथा आई दिन उन्हें एवं उनके परिवार को प्रताड़ित करते है। पुलिस ने प्रार्थी कि शिकायत पर 34-IPC, 506-IPC, 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.