बसना
बसना : बेल्डीहपठार में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

बसना. बसना पुलिस को दिनांक 30 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बेल्डीहपठार में अमृतलाल कोसरिया नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से बिक्री वास्ते देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब रखा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेल्डीहपठार पहुंचकर अमृतलाल कोसरिया को तलब किया गया जो उपस्थित मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम अमृत लाल कोसरिया पिता समारू कोसरिया उम्र 55 साल निवासी बेल्डीहपठार होना बताया अवैध शराब के सबंध में पुछताछ किया गया जो अपने घर से एक पीला प्लास्टिक जरकीन में करीब तीन लीटर महुआ शराब किमती 600 रूपये को पेश किया गवाहों के समक्ष आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने 34(A)-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.