धान खरीदी वर्ष 2019 – 20 में महासमुंद जिले के 30 धान उपार्जन केंद्रों के शॉर्टज पर, पुलिस महानिदेशक का जांच आदेश

रामकुमार नायक,बसना(काकाखबरीलाल)। बहु चर्चित महासमुंद जिले के धान शॉर्टज मामले में एक बार फिर उबाल आ गया है, बता दें कि शिकायतकर्ता धर्मेंद्र नायक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बसना द्वारा पूर्व में उपार्जन केन्द्रों की सूची भेज कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहकारिता मंत्री प्रेमसाय टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महासमुंद कलेक्टर, एवं खाद्य अधिकारी(उप पंजीयक) को धान ख़रीदी वर्ष 2019 20 में हुए 30 उपार्जन केन्द्रों में शॉर्टज को लेकर जांच एवं दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की गयी थी,
बता दे कि विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को विपक्ष ने गंभीरता से उठाया था।
ताजा मामला यह है कि विश्वानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा बसना थाना को आदेश प्राप्त हुआ है कि उक्त मामले पर जल्द जांच किया जाए।
एसडीओपी विकास पाटले ने कहा कि शिकायतकर्ता धर्मेंद्र नायक से बयान लिया गया है, अनावेदकों से भी बयान लिया जाएगा,जांच के बाद नियम एवं शर्तानुसार कार्यवाही किया जाएगा। ज्ञात हो कि बसना ब्लॉक के रसोड़ा,धुमाभांठा,खरोरा, बड़े ढाबा, अंकोरी, गढ़फुलझर,उड़ेला,सरकंडा, चनाट, खुरचुण्डी,आरंगी, जाड़ामुड़ा,बडेसाजापाली एवं भंवरपुर में निम्न इन बिंदुओं पर जांच हेतु शिकायतकर्ता धर्मेंद्र नायक ने बयान दिया है।
- वर्ष 2019 – 20 में 30 धान उपार्जन केंद्र में रखरखाव हेतू गुणवत्ताहीन झिल्ली कैप कवर का उपयोग किया गया जिससे बारिश में धान भीगा और लाखों-करोड़ों का नुकसान छत्तीसगढ़ शासन को हुआ।
- महासमुंद जिले के 30 धान उपार्जन केन्द्रों में शॉर्टज आया था उसमें सिंगल ड्रेनेज का व्यवस्था किया गया, रख-रखाव में लापरवाही एवं अनियमितता की गई।
- महासमुंद जिले के 97 धान उपार्जन केंद्रों में गुणवत्ता युक्त झिल्ली(कैप कवर) ड्रेनेज का सही ढंग से उपयोग किया था। वर्षा होने के बाद भी किसी प्रकार का नुकसान नही हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित महासमुंद द्वारा धान के उठाव में धीमी गति से धान का उठाव होने के कारण भी 97 केन्द्रों में जीरो शॉर्टज किया गया है।
- 30 धान उपार्जन केंद्रों की वर्ष 2019-20 की कुल धान खरीदी की जानकारी।
- धान उपार्जन केंद्रों के द्वारा TO के माध्यम से फेडरेशन( संग्रहण केंद्र)को कितना बोरा धान एवं कितना वजन वाला बारदाना धान भेजा गया उसकी रसीद पावती।
- धान उपार्जन केंद्रों के द्वारा DO के माध्यम से राइस मिलर्स को कितना बोरा धान एवं कितना वजन वाला बारदाना धान भेजा गया उसकी रसीद पावती।
- छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार धान उपार्जन केंद्रों में 40 किलो वजनी वाला धान बारदाना में खरीदी किया जाता है, धान उपार्जन केंद्रों के प्रभारी द्वारा फेडरेशन को 34 किलो वजनी का धान बारदाना में भेजा गया।
- कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के उप पंजीयक के द्वारा क्रमांक उप.पं. म. /धन उपार्जन/ 2020 /720 महासमुंद दिनांक 28.05.2020 को पत्र जारी कर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पिरदा अध्यक्ष एवं संचालक सदस्य कर्मचारी पर छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग द्वारा जारी धान खरीदी नीति की कंडिका 15.9 के अनुसार उत्पादन केंद्रों में संग्रहित धान के लिए कोई सुखत मात्रा मान्य नहीं होगी।
























