पिथौरा
पिथौरा : परछी में रखा बाईक पार मामला दर्ज

पिथौरा. आर्यन दुबे ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम लामीडीह का रहने वाला है जल संसधान विभाग पिथौरा में डाक रनर के पद पर पदस्थ है वर्ष 2019 में वेदप्रकाश साहू पिता रोशनलाल साहू उम्र 25 साल साकिन रायतुम थाना पटेवा जिला महासमुंद से यामहा FZS मोटर सायकल क्रमांक CG 04 MT5741 को वह क्रय किया था उसका आरटीओ से नाम ट्रांसफर नही कराया गया था दिनांक 29 जुलाई के रात्रि 08.15 बजे घर के परछी में मोटर सायकल को खडी कर रखा था खाना खाकर वह सो गया दिनांक 30 जुलाई के प्रात: 07 बजे उन्होंने देखा तो यामहा FZS मोटर सायकल क्रमांक CG 04 MT5741 जिसकी अनुमानित कीमत 30000 रूपये नही था बडा गेट खुला था कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























