घायल सड़क पर तड़पते रहे संजीवनी 108 के खटारा होने पर पुलिस गाड़ी बनी संजीवनी 108

।।दो मोटर साइकिल की जबरदस्त भिड़ंत में दो गंभीर।।
शुकदेव वैष्णव।बसना- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना को मिला संजीवनी 108 खटारा हो जाने के कारण विगत 17 जुलाई से रायपुर रायपुर रिपेयरिंग के लिये भेजा गया है. विगत नो दिनों से संजीवनी 108 की सुविधा बसना विकासखंड के लोगों को नहीं मिलने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोग तड़पते रहते हैं .जब तक निजी वाहन नहीं मिल पाती तब तक सड़क पर लोग तड़पते रहते हैं. इन दिनों संजीवनी 108 के मृत हो जाने के कारण बसना पुलिस थाना का वाहन संजीवनी 108 एक्सप्रेस का काम कर रही है. गुरु नानक धर्मशाला बरसोला के पास हुई आज दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत मैं गंभीर रूप से घायल दो युवक सड़क पर तड़पते रहे घटना के बाद बार-बार संजीवनी 108 को फोन किया गया लेकिन जब काफी देर तक वहां नहीं पहुंची तो आप पुलिस थाना को सूचना दी गई बसना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. संजीवनी 108 नहीं पहुंचने पर बसना पुलिस थाना के वाहन से दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गनेकेरा निवासी प्रहलाद सोनी पिता श्याम लाल सोनी उम्र 38 साल अपनी भतीजी छोटी बच्ची के लिए दूध पाउडर लेने बसना आया हुआ था. लेकिन अंतिम गुरुवार को बसना बंद होने के कारण बसना शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम बंसूला दूध पाउडर लेने जा रहा था कि कमल घसिया पिता बलभद्र घसिया अपने सोल्ड सुपर स्प्लेंडर काली कलर मोटरसाइकिल से अपने अन्य साथी सेत कुमार सागर पिता शत्रुघन सागर ग्राम सिरको को बिठाकर ग्राम ग्राम लमकेनी से बसना आ रहा था. तब बसना और बंसूला के मध्य दारू के नशे में धुत कमल रसिया ने तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए प्रहलाद सोनी के मोटरसाइकिल टकरा दिया. दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त हुई भिड़ंत से प्रहलाद सोनी का बाया पैर जांघ और घुटना के नीचे दो जगह टूट गया .साथ ही हाथ पैर एवं सिर में गंभीर चोटें आई हुई है तथा अंदरूनी चोट आने की संभावना बताई जा रही है घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वही घटना में कमल घसिया के हाथ पैर सिर में गंभीर चोटें आई है दोनों गंभीर रूप से घायल हुए. कमल के मोटरसाइकिल पीछे बैठे शिव कुमार सागर दुर्घटना से छिटककर दूर जा गिरा उसे मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद वहां के लोग संजीवनी 108 को बार-बार फोन करते रहे. संजीवनी 108 के नहीं पहुंचने तक गंभीर रूप से घायल दोनों युवक तड़पते रहे. जब लोगों को पता चला कि बसना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संजीवनी 108 एक्सप्रेस खटारा हो चुका है.

और 17 जुलाई से रायपुर बनने गया है सब लोगों ने बसना पुलिस थाना को सूचना दिया बसना पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पुलिस वाहन में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया.जहां डॉक्टर नारायण साहू ने दोनों गंभीर रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार किया . डॉक्टर नारायण साहू ने नवभारत को बताया कि दोनों युवक के पैर फैक्चर हुए हैं दोनों को रायपुर अस्पताल भेजने की आवश्यकता है. प्रहलाद सोनी के गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया. परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में भी संजीवनी 108 की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण संजीवनी 108 से प्रह्लाद सोनी को रायपुर भेजे जाने में असुविधा हुई घंटों बाद निजी वाहन की व्यवस्था होने पर उसे रायपुर भेजा गया. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को संजीवनी 108 से रायपुर भेजा जाता है. लेकिन संजीवनी 108 की सुविधा नहीं हो पाने के कारण गंभीर रूप से मरीज युवक को वाहन से रायपुर भेजा गया. संजीवनी 108 के खराब हो जाने से विगत 9 दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति सड़क पर ही तड़पते रहते हैं जब तक कोई निजी वाहन नहीं मिल जाता तब तक घायल युवक वहीं तड़पते रहते हैं .
वर्जन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के संजीवनी 108 का इंजन खराब हो चुका है रायपुर में रिपेयरिंग का काम चल रहा है रिपेयरिंग के लिए 3 दिन का समय और लगेगा. जब शुकदेव दास वैष्णव ने गंभीर रूप से घायल लोगों के सड़क में तड़पते रहना का सवाल उठाया तब उन्होंने कहा की शीघ्र ही वहां के लिये वाहन की व्यवस्था की जाएगी. जब उन्हें गंभीर रूप से घायल लोगों के सड़क में तड़पते रहने की बात कही गई. सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल लोगों के परिजनों के आक्रोशित लोगों की शिकायत पर शुकदेव दास वैष्णव के सवाल पर उन्होंने कहा कि कल 27 जुलाई से आपातकाल हेतु बसना में दो महतारी एक्सप्रेस की व्यवस्था की जाएगी .
सूरज राव ईएमआई महासमुंद
























