महासुमंद
महासमुंद : बार बार मुझे ही बोलती हो कहकर मारपीट

बिन्देश्वरी घृतलहरे ने महासमुंद आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बनसिवनी का निवासी है , ग्राम बनसिवनी आंगनबाडी मे विगत 10 वर्षो से साहिका के पद पर पदस्थ है । दिनांक 03.06.22 को डियूटी में गयी थी, वहा पर आंगनबाडी कार्यकर्ता हेमलता रात्रे भी डियूटी मे थी। करीब 10.00 बजे मै खाना पका रही थी, उसी समय हेमलता रात्रे को बोली की जीरा नही है तो हेमलता रात्रे ने लाई हुं बोली और बार बार मुझे ही बोलती हो कहकर पुरानी रंजीश की बात को लेकर है मुझे अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया एवं जान से मारने की धमकी दिया, मारपीट करने से मेरे दाहिने हाथ में, चेहरा मे चोट लगी है, छिना झपटी से मेरे बाये कान के टाप्स, नाक के फुल्ली गिर गयी है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया जांच में लिया है.
AD#1






















