बसना : विश्व पर्यावरण दिवस पर युवाओं ने किया त्रिवेणी का रोपण

बसना( काकाखबरीलाल) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के अंतर्गत बसना सिटी ग्राउंड मे युवाओं के साथ मिलकर(बरगद,नीम, पीपल) त्रिवेणी का रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
पार्षद महेंद्र सिंह अरोरा जी का कहना है कि पर्यावरण मानव के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय है और इसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
अधिवक्ता प्रदीप दास राजन ने बताया कि कि नीम, पीपल और बरगद इन तीनों को समान गुणी होने के कारण त्रिवेणी कहा जाता है। नीम, पीपल और बड़ पर्यावरण को सबसे अधिक शुद्ध बनाते हैं। सर्व रोग निवारिणी कही जाने वाली यह त्रिवेणी बड़ी होकर वटवृक्ष का रूप धारण करती है तो यह मानव के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं मानी जाती। इसके फल, बीच, तेल, पत्ते और जड़ तक में बीमारियों से लड़ने के गुण हैं। इससे न केवल फल, छाया और लकड़ी मिलती है बल्कि इनसे प्राप्त होने वाली जड़ी-बूटियों से अनेक रोगों जैसे डायबिटीज, मानसिक तनाव, त्वचा रोग, पथरी, बुखार, पायरिया के इलाज से साथ यह एक जहरनाशक के रूप में भी इस्तेमाल की जाती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में त्रिवेणी अवश्य लगानी चाहिए। वृक्षारोपण के अवसर पर विशेष रुप से विशेष रूप से . वार्ड नंबर 10 के पार्षद महेंद्र सिंह अरोरा,अधिवक्ता प्रदीप दास राजन , युवा पत्रकार मनहरण सोनवानी,गौरीशंकर मानिकपुरी, राहुल नायक, उमेश बंजारा, अनमोल अग्रवाल ,कमलू मानिकपुरी,बिहारी, प्रशांत नायक एवं युवा ठीम उपस्थित रहे ।

























