संवरा समाज द्वारा आयोजित विशाल धनु जात्रा का हुआ समापन

भंवरपुर (काकाखबरीलाल)। ग्राम संघनपुर में संवरा समाज द्वारा शबरी माता माघ पूर्णिमा महोत्सव समारोह 2021 का आयोजन किया गया जिसमें विशाल धनु जात्रा का आयोजन किया गया!
समापन समारोह में अतिथि के रूप में छग चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल नंद धनुरजय कश्यप सोमनाथ पांडे हेमंत बारीक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ संवरा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जयदेव भोई, प्रांतीय पदाधिकारी आलेख भोई, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष युवराज रावल, महामंत्री विराट भोई शामिल हुए.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथि के आसंदी से चातुरी नंद ने सम्बोधित किया. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि एकजुटता से ही समाज का विकास होता है. यह कार्यक्रम समाजिक एकता का संदेश दे रहा है जिसके लिए मैं आयोजन समिति को बधाई देती हूँ. कार्यक्रम को संवरा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष जयदेव भोई ने भी सम्बोधित किया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ तपन भोई ने किया. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उदय लाल चौहान, बसना ब्लॉक सेनानायक अशोक सागर, वकील नाग, दिलीप भोई, चैतन्य भोई, चैतराम भोई,सोमना, ओम प्रकाश चौहान, विजय चौहान, जय चौहान छालों विशाल सरोज भोई गजानन रोशन भोई विजय वरगे उसत राम राजहंस तरुण नर्मदागजेंद्र पटेल डोलामणि कश्यप रामलाल राणा हेमंतदेवता सदानंद साहू समेत संवरा समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
कार्यक्रम के संचालन समिति में डॉ तपन भोई सरपंच तरूण नर्मदा उपसरपंच गजेंन्द्र पटेल और संवरा समाज के अस्सी गावँ के समाजिक बंधु उपस्थित थे।
























