
रामकुमार नायक,बसना(काकाखबरीलाल)। छ.ग. पंचायत सचिव संघ बसना द्वारा परीविक्षा अवधि पश्चात 02 वर्ष बाद शासकिय कर्मचारी घोषित करने की लंबित मांग पर काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दें कि छतीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रदेश संगठन के आह्वान पर जनपद पंचायत बसना के 102 ग्राम पंचायतो के सचिव अपनी लंबित मांग परीविक्षा अवधि पश्चात 02 वर्ष बाद शासकिय कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर जनपद पंचायत मुख्यालय बसना में सचिव संघ अध्यक्ष नरेशकुमार पटेल के नेतृत्व में काम बंद, कलम बंद का ऐलान करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं।
सचिव संघ बसना के संरक्षक देवधर चौहान ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की शिक्षाकर्मी का वेतन, विधायक का भत्ता बढ़ाने सरकार के पास पैसा है, सचिवों की बात आने पर वित्तीय संकट का टोपी पहना दिया जाता है, जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।
सचिव संघ बसना के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी व कांग्रेस सरकार दोनों ही हमारे साथ छलावा की है, अब याचना नही संघर्ष होगा रण नही भीषण होगा की बात कहीं।
























