रामकुमार नायक, बसना(काकाखबरीलाल) – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. छत्तीसगढ़ का चर्चित विधानसभा यानी बसना विधानसभा के विधायक के लिए भाजपा ने सम्पत अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. सम्पत अग्रवाल लगातार इन दिनों प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से मिल रहे हैं. गांव गांव जाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील कर रह रहे हैं.
इसी कड़ी में आज शनिवार को भाजपा प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल का दौरा कार्यक्रम गेर्राभांठा, रसोड़ा, भालुपतेरा, जीराडबरी, नरसिंगपुर, जर्रा, बामडाडीह, साहूडिपा,चनौरडीह, सीतापुर, जगदीशपुर,गोड़मर्रा, और बोइरडीह में था. भाजपा प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद लिया, वहीं कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह राजा हैं मैं जनसेवक हूं, राजा कभी महल से नहीं निकलते हैं और मैं कभी घर मे रहता नहीं हूं, जनसेवक हूं सेवा करने हमेशा जनता के बीच जाता हूं. जनसंपर्क के दौरान हर गांव में हर वर्ग के लोगों का जबरदस्त उत्साह था.