रायपुर

Olx पर सामान बेचने का विज्ञापन डाला, खरीदार बनकर खाते से उड़ाए 49 हजार

रायपुर (काकाखबरीलाल). शहर के गुढ़ियारी थाने में दो महिलाओं ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। एक महिला को ओएलएक्स नाम की रीसेल साइट के जरिए तो दूसरी को कैश प्राइज का लालच देकर ठग लिया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने फोन करने वाले ठगों की जानकारी उनके अकाउंट नंबर की डीटेल ले ली है। अब संबंधित बैंक से पूछताछ के बाद इन प्रकरणों में आरोपियों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पहली शिकायत प्राची अग्रवाल नाम की महिला ने की है। प्राची ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर घर की पुरानी आलमारी को बेचने का विज्ञापन पोस्ट किया। आरोपी ने महिला को फोन किया। आलमारी खरीदने की डील पक्की कर दी। इसके बाद उसने एक क्यूआर कोड महिला को भेजा। फोन-पे एप को हैक कर ठगों ने तीन बार महिला के खाते से 49 हजार 997 रुपए निकाल लिए। पुलिस को पता चला है कि ठगों ने महिला के खाते से रकम निकालकर बंगाल की एक बैंक में ट्रांसफर किए हैं। दूसरा मामला अशोक नगर इलाके में रहने वाली कलावती यादव से जुड़ा है। कलावती ने बताया कि वो अपने पति शम्भू यादव के नाम से रजिस्टर सिम कार्ड का इस्तेमाल करती हैं। महिला को एयरटेल कंपनी के नाम पर मैसेज भेजा गया कि उन्होंने 2 लाख 85 हजार रुपए और पल्सर बाइक जीती है। इसके बाद एक महिला और उसके पुरुष साथी ने एयरटेल का अधिकारी बनकर महिला को ईनाम भेजने का लालच दिया। जीएसटी, खाते में कुछ अमाउंट शो करने के नाम पर कुछ किश्तों में कुल 1 लाख रुपए ठगों ने महिला से ले लिए । महिला ने जब एयरटेल के दफ्तर में जाकर जानकारी ली तो उन्हें ठगी का पता चला।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!