सरायपाली
किराना दुकान से नगदी रुपये सहित चांदी के समान हुआ पार

सरायपाली( काकाखबरीलाल). सरायपाली शहर में अज्ञात चोर ने शंकर प्रोविजन किराना दुकान से नकदी रुपये सहित चांदी के समान ले उड़ा. सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार वाडृ नं. 3 निवासी अरुण अग्रवाल पिता गोवृधन अग्रवाल उम्र 42 वर्ष ने रिपोर्ट लिखवाई है कि मेन रोड स्थित शंकर प्रोविजन किराना दुकान से गल्ले में रखे 15 हजार रुपये सहित 11 हजार के चांदी के समान को अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया हैं. प्रार्थी के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध 457,380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
AD#1

























