हमर पुलिस – हमर संग का हुआ आयोजन.. 1000 बालिकाओं को सिखाये आत्मरक्षा के स्किल.

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना – हमर पुलिस हमर संग के बैनर तले श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशन में महासमुन्द जिले शहरीय एवं ग्रामीण अंचलों में पुलिस बालमित्र टीम द्वारा शिक्षा प्रद कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस विभाग बसना एवं बालमित्र टीम बसना द्वारा ग्राम पिरदा पिथौरा के शासकीय हाई स्कूल में बाल संरक्षण बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन बसना बालमित्रो द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप् प्रज्वलित ,माल्यार्पण कर किया। कार्यशाला के शुभारंभ मे महिला आरक्षक अन्नु भोई कराते ट्रेनर एवं बालमित्र रोशना डेविड द्वारा 5 स्कूल कॉलेज के 1000 बालिकाओ को आत्मरक्षा के स्किल सिखाये गए। पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में पुलिस को अपना मित्र मानकर अपराध से बचने की बात कही एवं पुलिस को अपराधमुक्त समाज बनाने में सहयोग की अपील की। बच्चो द्वारा कर्मा नृत्य,ए टी एम् धोखाधड़ी पर नाटक प्रस्तुत की गयी।बालमित्र टीम बसना ने धोखाधड़ी,साइबर क्राइम की जानकारी दी।

नशा से दूर रहकर शिक्षा पूर्ण करने की अपील की।उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमो की जानकारी दी एवं यातायात एवं कानून की जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सकूलो के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया।इस कार्यक्रम में श्री कृष्णा कुमार चौहान,अतिरिक्त निरक्षक हेमलाल नाग चातुरी नन्द,रमोला ठाकुर,कुसुम कोटक,मीना सहारे ,रमाकान्ति दास,तंजु साव,धनेश्वरी चौलिक,अपर्णा बारीक,सविता सुमन,सूरज निषाद टीम का पूर्ण सहयोग रहा।कार्यक्रम में लगभग 2500 विद्यार्थी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे सभी ने इस कार्यशाला का आनंद उठाया।इस कार्यक्रम का सफल संचालन बालमित्र विवेक दास
एवं लोरिस कुमार ने किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह नेबसना के सभी बालमित्रो की प्रशंसा कर साधुवाद दिया।

























