मिस्टर एंड मिस खरसिया 2020 का ऑडिशन 2 फरवरी को

खरसिया से अमित साहू की रिपोर्ट….
काकाखबरीलाल/खरसिया:- यूँ तो खरसिया नगर में आये दिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम होते रहते है, लेकिन खरसिया के इतिहास में पहली बार कुछ नया करने के जज़्बे को ले कर गिफ्ट हाउस के बैनर तले ASA प्रोडक्शन द्वारा मॉडलिग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमे खरसिया में छिपी प्रतिभा को दर्शाने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म मिल रहा है, जैसे इस कार्यक्रम की जानकारी नगर में युवाओं को मिली तो युवाओ में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी क्योंकि नगर में ऐसे बहुत से युवक युवतियां है जो मॉडलिंग के छेत्र में अपना करियर बनाने के लिए बड़े शहरों का रुख करते है, देखा जाये तो खरसिया आज हर छेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए योगेश गर्ग(गिफ्ट हॉउस) ने बताया कि इसका ऑडिशन 2 फरवरी दिन रविवार को एकसैटेड डांस एकेडमी(गोविंद कॉलोनी) में सुबह 12 बजे से 4बजे तक रखा गया है ऑडिशन लेने के लिए मिस्टर छत्तीसगढ़ 2018 मिस्टर मनदीप सींग और फैशन मॉडल मिस सृष्टि वर्मा खरसिय आ रहे है,जिसका सेमि फिनाले 16 फरवरी दिन रविवार को xtreme gym में दोपहर 1बजे से 5बजे तक रखा गया है और सेमीफले जज के लिए स्टाइला नेक्स्ट टॉप मॉडल विनर मिस सुभंगी वर्मा खरसिया आ रही है जिसमे सेमीफाइनल से चुनकर 12 लड़के एवं 12 लड़कियों को ग्रैंड फिनाले में भेजा जाएगा, जिसके बाद 3 दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी 20-21-22 फरवरी को ग्रूमिंग के लिए भी प्रतियोगियों को डांस एकेडमी में ही आना होगा, और 23 फरवरी को ग्रैंड फिनाले होटल पीहू पैलेस में आयोजित किया गया है जसमे सैलिब्रिटी जज के लिए मोस्ट स्टाइलिश मैन ऑफ इंडिया 2017 मिस्टर शादाब मिर्जा, मिस इंडिया खादी ट्विंकल टंडन और स्पेशल गैस्ट में अरशद अहमद और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट मिसेज़ ज्योति केशवानी(इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट खरसिया)आ रहे है, साथ ही टीवी और फ़िल्म जगत का जाना माना नाम स्टार प्लस फेम गहना वशिष्ठ जी इन्होंने बहुत सी वेब सीरीज़ में अभिनय किया है साथ ही इनके बहुत सारे म्युज़िक एलबम भी आते रहते है बॉलीवुड में भी काफी फिल्मो में इन्होंने अभिनय किया है ये भी विशेष तौर पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने खरसिया आ रही है,इस कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए टीम पिछले 1माह निरंतर काम कर रही है कार्यक्रम में भाग लेने के इक्छुक युवक युवती गिफ्ट हॉउस से या रेड लिली से फार्म प्राप्त कर भाग ले सकते है, कार्यक्रम को आयोजित करने में शक्ति से शारदा प्लाईवुड, खरसिया से संदेश ज्वेलर्स, बजरंग मेडिकल, खूबसूरत मेकओवर(ज्योति केशवानी), एक्साइटेड डांस एकेडमी, होटल पीहू पैलेस, फनेश फ़ोटो स्टूडियो, डी जे सौरभ और बहुत लोगों ने सहियोग दिया है।