रक्तदान कर अमित को मिली आत्मिक संतुष्टि

खरसिया (काकाखबरीलाल)। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि इससे आत्मिक सन्तुष्टि भी मिलती है। कहा जाता है कि रक्तदान से बढ़कर और कोई दान नहीं होता। खासतौर पर युवाओं को रक्तदान जरूर करना चाहिए।
ऐसी ही प्रेरणादायक बातों को आत्मसात करते हुए सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय युवा अमित साहू समय-समय पर रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद करते रहते हैं। इन्होंने अनेकों बार रक्तदान किया है। वहीं पिछले दिनों जानकारी मिली की इंदु महंत को रक्त की जरूरत है, तो मोटरसाइकिल से ही सीधे गवर्नमेंट हॉस्पिटल रायगढ़ पहुंच, किसी अनजान को रक्तदान कर उसकी सहायता की, और अमित ने समाज को संदेश दिया कि रक्तदान से रक्त घटता नही हे बल्कि बढ़ता हे …इसे सबको समझने कि जरूरत हे …करो रक्तदान और रहो स्वस्थ … अमित के इस जज्बे की सबने प्रशंसा की, वहीं इसे दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणादायक कार्य बताया।

























