जगदलपुर

जगदलपुर : डीएमएफटी द्वारा मछली पालन हेतु 50 लाख रूपए की राशि प्रदाय : जिले के 1050 मछली पालक हितग्राही परिवार हो रहे लाभान्वित

काकाखबरीलाल ​जगदलपुर, 27 दिसम्बर 2017

कलेक्टर बस्तर श्री धनंजय देवांगन की पहल पर जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत मछली पालन विभाग जगदलपुर को मत्स्योपादन वृद्धि हेतु प्रदर्शन इकाई स्थापना के तहत वर्ष 2016-17 में स्वीकृत कार्य योजना अनुसार 50 लाख 40 हजार रूपए की राशि प्रदाय की गई है। जिसके तहत् चयनित 10 वर्षीय पट्टे पर मछली पालक हितग्राहियों को मछली बीज परिपूरक आहार, मत्स्याखेट उपकरण एवं आईस बॉक्स प्रदाय कर आबंटित राशि व्यय की गई।

    उप संचालक मछली पालन कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार बस्तर जिले अंतर्गत विकासखण्ड जगदलपुर के 15, बस्तर के 12, बकावंड के 11, तोकापाल के 17, लोहण्डीगुड़ा के 14, दरभा के 10 एवं बास्तानार के 20 कृषकों को जिले के कुल 99 तालाबों में 105 हेक्टेयर जलक्षेत्र में योजना का लाभ दिया जाकर 1050 आदिवासी परिवारों को लाभान्वित किया गया है।

    योजना के क्रियान्वयन से चयनित मत्स्य पालकों द्वारा 1200 किलोग्राम से 2000 किलोग्राम तक मत्स्य उत्पादन किया जा रहा है वहींे 1 लाख 44 हजार से 2 लाख 40 हजार रूपए तक अतिरिक्त लाभ अर्जित किया गया है। इसके अलावा जिले को पौष्टिक युक्त, सुपाच्य एवं प्रोटीनयुक्त भोजन के साथ ताजी मछली प्राप्त हो रही है जो कुपोषण को दूर करने मेें सहायक होने के साथ-साथ बीपीएल हितग्राहियों को आर्थिक लाभ देने में भी कारगर है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!