कृषक सुखलाल ने डबरी निर्माण कर कमा रहे हजारों की आमदनी

सूरजपुर (काकाखबरीलाल) .
वर्तमान में बदलते जलवायु परिवर्तन से जहा अंल्प व खण्ड वर्षा से भू-जल स्तर कम होने पर शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में तालाब, कुऑ, डबरी सहित नालों पर चेक डेम जैसे विभिन्न कार्यो को शुरु कराने से भू-जल स्तर वृद्धि होने से किसानों को विभिन्न आजीविका संवर्धन
कार्यो से भी जोड़ने का अवसर बन कर उभरा है। सूरजपुर जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन के नेतृत्व में मनरेगा के तहत् कृषकों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है। जिसमें मछली पालन, सिंचाई सहित अन्य कार्यो को कर र्ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सशक्त माध्यम बनकर सामने आ रहा है। ऐसा ही कुछ ग्राम मायापुर-1 विकासखंड प्रतापपुर के कृषक श्री राजेन्द्र के जीवन में अहम बदलाव का माध्यम मनरेगा से बने डबरी से सिंचाई कर अपनी एक फसली भूमि पर बहुफसलीय कृषि कार्य कर आर्थिक रुप से मजबूत हुए हैं।
कृषक सुखलाल ने बताया कि उनके पास पानी की समस्या बनी रहती थी, और जमीन भी कम था, जिससे परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से नहीं हो पा रहा था। लेकिन परिवार के सहमती से डबरी निर्माण कराकर हम सब्जी की खेती के साथ इस वर्ष मछली पालन भी कर रहें हैं। पानी के होने से धान की फसल पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष अच्छी उत्पादित हुई है। लगभग 30 डिसमील जमीन में सब्जी की खेती से आमदनी हमेषा होता है। इसके साथ ही मछली पालन से इस वर्ष 19800 की अतिरिक्त आमदनी हुई है।
बतातें चलंे कि मनरेगा योजना अंतर्गत कृषक सुखलाल पैकरा के जमीन पर डबरी निर्माण का कार्य 2016-17 सत्र में पूर्ण किया गया था, जिसमें कृषक के रूचि के अनुसार सब्जी फसल का चुनाव किया गया है, और उन्हें जैविक खेती के लिए प्रेरित कर जीवामृत खाद और हाडी दवा बनाने का प्रषिक्षण दिया गया साथ ही बीज का थरहा कराकर उसका रोपाई किया गया। सब्जियों में आलु, टमाटर, बैगन, गोभी, मटर, भाजी लगाया गया है।