जगदलपुर

BSC का छात्र करने जा रहा था नाबालिग से शादी…प्रशासन की सजगता से रोके गए 4 बाल विवाह

(सुरजपुर काकाखबरीलाल).प्रशासन बाल विवाह रोकने पूरी सजगता से मस्तैद है। गांवों में बाल विवाह रोकने टोल फ्री नंबर दिया गया है। जिसके माध्यम से बाल विवाहों की सूचना कोई भी दे सकता है। इसी के चलते सूरजपुर जिले में प्रशासन ने तीन नाबालिग बालिका समेत 4 बाल विवाह रोके हैं। सूरजपुर जिले में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खुटे ने अपने विभागीय अमलों को बाल विवाह को सजगता से रोकने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए टोल फ्री नं0 1098 जारी किया गया है। इसके माध्यम से बाल विवाहों की सूचना ग्रामीण देने लगे हैं। वर्तमान में संयुक्त टीम ने तीन नाबालिग बालिका समेत 4 बाल विवाह रोके हैं। जिले के दुरुस्त क्षेत्र ओडग़ी विकास खण्ड के करौटी बी में एक 15 साल की बालिका एवं 20 साल के बालक के बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम जिला बाल संरक्षण इकाई, परियोजना अधिकारी ओडग़ी, चौकी प्रभारी चेन्द्रा, चाईल्ड लाईन की टीम गांव में पहुंची जहां पर 15 वर्षिय बालिका को अन्यत्र भेज दिया गया था और उसके पिता भी अन्यत्र थे। समझाईस देने पर दोनों प्रस्तुत हुए एवं परिजन भी इस विवाह को बालिका के  18 वर्ष पूर्ण होने के बाद करने को सहमत हुए। उसी ग्राम का एक 20 साल का बालक का मण्डप लगा हुआ था, उसे भी समझाईस दी गई की बालक 21 वर्ष पूर्ण किए बिना विवाह नहीं कर सकता। बालक बीएससी का छात्र है, समझाईस पर घर वाले अपने मण्डप को उखाड़ दिए और विवाह नहीं करने का संकल्प लिया।  बाल विवाह रोकने में जिला बाल संरक्षण इकाई से मनोज जायसवाल, जैनेन्द्र दुबे, श्रीमती अंजनी साहू एवं पवन धीवर महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी ओडग़ी श्रीमती निलांजना प्रजापति एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चौकी चेन्द्रा से चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता, बमबल चौधरी, चाईल्ड लाईन ओडग़ी से श्रीमती राधा यादव, कुमारी अनवरी खातुन उपस्थित थे

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!