जगदलपुर

12 साल का प्रेमी, 36 साल की प्रेमिका, 7 वीं पढ़ने वाले बच्चे को छात्रावास के महिला कर्मचारी से हुआ प्यार इस प्यार का क्या हुआ अंजाम पढ़े पुरी खबर

(नारायणपुर काकाखबरीलाल). कच्ची उम्र की आशिकी….नासमझी भरी मोहब्बत ….और एक मातमी इश्क….! नारायणपुर में एक प्यार पनपने से पहले ही दम तोड़ गया। छात्रावास में 12 साल के बच्चे की 36 साल की माशुका के प्यार की खबर जब सरेआम हुई तो लोगों के लिए चटकारे से ज्यादा ये खबर हैरान और परेशान करने वाला था…इस बेमेल प्यार की राह किसी को समझ में आ पाती, इससे पहले ही इश्क की कहानी का अंत हो गया।
दरअसल नारायणपुर के ओरछा ब्लाक के आमापारा आदिवासी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले 7वीं के छात्र की,  वहीं काम करने वाली महिला चपरासी से मोहब्बत हो गयी। दोनों ने रविवार की रात फांसी लगाकर साथ आत्महत्या कर ली। सबको मालूम था ये मोहब्बत के इस बेमेल जोड़ी को मंजिल मिलनी बेहद मुश्किल है, लेकिन ये नहीं पता था कि दोनों इस कदर फंदे पर झूल जायेंगे। जानकार बताते हैं कि दोनों के बीच पिछले कई महीने से प्यार का ये सिलसिला चल रहा था। पहले तो प्यार चोरी छुपे ही चलता रहा, लेकिन पिछले कुछ महीनों में इस नजायज रिश्ते ने दहलीज लांघ ली थी, लोक-लिहाज व शर्म-हया को छोड़ दोनों सरेआम इश्क का इजहार करने लगे थे, आलम ये हुआ कि इस मोहब्बत के चर्चे पहले छात्रावास में और फिर छात्रावास से बाहर सरेआम हो गयी। प्रेमिका शादी शुदा थी, पति को मालूम हुआ तो तुरंत इस हरकत से बाज आने को कहा गया, लेकिन वो नहीं मानी। नतीजतन पति ने महिला को छोड़ दिया। पति के बंधन से आजाद होने के बाद तो छात्र और चपरासी के रिश्ते और भी बेलगाम हो गया। उधर प्यार बढ़ तो रहा था, लेकिन उसकी मंजिल नही थी, फिर सोमवार की सुबह ये खबर आयी कि नाबालिग प्रेमी और उसकी अधेड़ प्रेमिका ने फांसी लगा ली है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!