छत्तीसगढ़महासमुंद

महासमुंद : बोकरामुड़ा शिविर में 66 गांवों के 12 हजार परिवारों को 36 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरित

काकाखबरीलाल ​महासमुंद, 27 दिसंबर 2017

बागबाहरा विकासखंड के ग्राम बोकरामुड़ा कला में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 129 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 104 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में जंगल के समीप में मलेरिया से प्रभावित 66 गांवों के 12 हजार परिवारों को 36 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटने के कार्य की शुरूवात की गई।
शिविर को संबोधित करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष एवं खल्लारी विधायक श्री चुन्नीलाल साहू ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाएं आम नागरिकों के लिए लाभदायक एवं हितकारी साबित होती है। जरूरत इस बात की है कि इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, जहां अधिकारी-कर्मचारी इन योजनाओं को सही तरीके और व्यापकता से जानकारी दें। वहीं नागरिकों को भी चाहिए कि वे भी शासकीय कार्यालयों एवं अधिकारी- कर्मचारियों से महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी लें। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह के सरकार द्वारा समाज के सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए व्यापक योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित है। जनसमस्या निवारण शिविर में योजनाओं की जानकारी लेने का एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने खेती-किसानी के साथ-साथ मछली पालन, मशरूम उत्पादन, सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन प्रदाय, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदाय, मरीजों के लिए संजीवनी योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, तीर्थयात्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डेढ़ लाख रूपए तक की राशि दिए जाने का उल्लेख किया।

शिविर में मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटने की शुरूवात

शिविर में विधायक श्री साहू ने बागबाहरा विकासखंड के सघन जंगल के समीप बसे गांवों जो मलेरिया से प्रभावित है, ऐसे 12 हजार 200 परिवारों में से 36 हजार 600 मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटने का शुभारंभ किया। उन्होंने सबसे पहले श्री घासीराम सोनवानी और श्री मंगलूराम ध्रुव को मच्छरदानी प्रदाय किया। ये गांव के एक परिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन-तीन मेडिकेटेड मच्छरदानी प्रदाय की जाएगी।

86 महिलाओं को उज्जवला कनेक्शन प्रदाय

शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 86 हितग्राहियों को मात्र 200 रूपए में गैस कनेक्शन, डबल बर्नर सहित एक गैस चूल्हा और भरा हुआ गैस सिलेण्डर प्रदाय किया गया। शिविर में तीन किसानों को स्प्रेयर मशीन प्रदाय किया गया, तीन महिलाओं को राष्ट्रीय परिवार सहायता के रूप में सहायता राशि का चेक प्रदाय किया गया तथा करीब एक दर्जन नन्हें बच्चों का अन्न प्रासन्न किया गया। शिविर में जनपद सदस्य श्री कलाराम नायक, श्रीमती अल्का चंद्राकर सहित जिला वनमंडलाधिकारी श्री आलोक तिवारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रेमप्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे ।     

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!