पिथौरा के भिथिडीह स्कूल में स्थानीय कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित ,सभी कक्षाओं में छात्राओं ने मारी बाजी

पिथौरा: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिथीडीह में स्थानीय परीक्षा के परिणाम की घोषणा समारोह पूर्वक किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य विजय बरिहा द्वारा किया गया। परीक्षा प्रभारी द्वारिका पटेल ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा एवं परिणाम के साथ ही सफलता एवं असफलता के बारे में बताते हुए उन्हे सकारात्मक सोच के साथ आगे की पढ़ाई जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किए । वरिष्ठ व्याख्याता नीता साहू एवं शशांक प्रधान ने भी बच्चों को प्रेरित किए।
तत्पश्चात परीक्षा प्रभारी श्री पटेल ने कक्षावार परीक्षा परिणाम की घोषणा कर प्रत्येक विद्यार्थी को परिणाम की जानकारी दी । कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।कक्षा नवमी में प्रथम अंजली देवदास 86.33 प्रतिशत, द्वितीय विष्णु सिन्हा 73.67 प्रतिशत , तृतीय नीलम सिन्हा 70.00 प्रतिशत ,कक्षा ग्यारहवीं कला संकाय में प्रथम ललीता ध्रुव 79.00 प्रतिशत, द्वितीय रिंकी दीवान 78.00 प्रतिशत , तृतीय खुुशबू सिन्हा 64.60 प्रतिशत , कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय में प्रथम लक्ष्मी नायक 79.00 प्रतिशत, द्वितीय जयनारायण चौहान 69.40 प्रतिशत, तृतीय लेेेखराम साहू 65.00 प्रतिशत 11वीं विज्ञान संकाय में प्रथम वर्षा तिवारी 87.20 प्रतिशत, द्वितीय विकास सिन्हा 79.20 प्रतिशत , तृतीय तामेश यादव 72.40 प्रतिशत प्राप्त किए। सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी गई तथा किसी कारण से परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को आगे और अधिक मेहनत करने प्रेरित किया गया।छात्र छात्राओं को प्रगति पत्र सह प्रमाण पत्र प्रदान की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक लोकनाथ पटेल,प्रमिला सिन्हा,हरिहर ठाकुर ,लोकनाथ नायक ,पवन कुर्रे, गमलेशवरी सोनकर एवं अशोक पटेल सहित पालकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।