
पिथौरा से संतोष गुप्ता की रपट
पिथौरा / समीपस्थ ग्राम सिंघुपाली में आज महिला को जलाकर मारने की कोशिश में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी पर धारा पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 12 बजे के लगभग बताई जा रही है । घटना में सुशीला बरिहा पति राजकुमार गोड़ अपने निवास से आग की लपटों से घिरी बचाओं बचाओं की आवाज लगाते बाहर निकली जिससे आसपास खलबली मच गई इस दौरान प्रार्थी रसिया बिंझवार ने उक्त युवती को आग से बचाने का प्रयास किया जिससे उनके दाहने हाथ भी आग से झुलस गया । जिसे 108 से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसे प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने रायपुर रिफर कर दिया । युवती को लगभग 80 प्रतिशत जलने की बात बताई गई है । इसके पूर्व पुलिस के बयान में पीड़ित युवती ने आग लगने कारण राजेश गोड़ पिता शम्भु व एक अन्य को बताया जिस पर पुलिस ने आरोपी राजेश पर 307 की धारा पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है ।