पिथौरा: समर कैंप का आयोजन




पिथौरा (काकाखबरीलाल).संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा
द्वारा ग्रीष्मकाल में संस्कार समर कैंप का आयोजन 26 मार्च से 10 मई तक पिथौरा रावण भाटा स्थित संस्कार शिक्षण संस्थान एवं प्रतिभा पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है। जिसमें स्कूली बच्चे सहित सभी उम्र वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं। संस्कार शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है, वहीं उनके भीतर छुपी प्रतिभा को उभारना भी है। इस कैंप में बीपीएल परिवार की महिलाओं, छात्राओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण रखा गया है। जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल सके। समर कैंप के प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्पोकन इंग्लिश, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण, डांस, एरोबिक, योग प्राणायाम, ड्राइंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्केटिंग, म्यूजिक, मैजिक, साइंस एक्सपेरिमेंट, जूडो-कराटे, मार्शल आर्ट, शतरंज, मंच संचालन, एंकरिंग, पत्रकार कैसे बने, मीडिया ट्रेनिंग, मेहंदी, रंगोली, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, मूर्ति बनाने की कला, क्लासेज अनुभवी स्पेशलिस्ट शिक्षक कोरियोग्राफर द्वारा दी जाएगी। तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी प्रतिभागी समर क्लास के बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। महिलाओं छात्रों के लिए
विशेष कक्षाएं संचालित रहेगी ।



























