बरतियाभांठा में रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता सम्पन्न,मुड़पार को मिला प्रथम पुरस्कार
भंवरपुर। ग्राम बरतियाभांठा में युवा क्लब एवं ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में पूष पुन्नी छेरछेरा पर्व के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील दास, तरुण पटेल, त्रिलोक बुड़ेक, उप सरपंच हृदयानंद नायक आदि के द्वारा किया गया। तत्पश्चात नन्हे कलाकारों ने रिकार्डिंग डांस प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों को प्रदर्शन के अनुसार दर्शकों द्वारा भारी मात्रा में नगद पुरस्कार भी दिया गया। इस दौरान सेवन स्टार मुड़पार सरसींवां के ग्रुप को प्रथम पुरस्कार 5 हजार एक रुपये नायक बैटरी शो रुम भंवरपुर व पिथौरा के विनय नायक एवं मुरली नायक , द्वितीय पुरस्कार सरिता बेहेरा सोहेला को 3 हजार एक रुपये त्रिलोक बुड़ेक एवं तृतीय पुरस्कार 2 हजार एक रुपये तरुण पटेल द्वारा दिया गया। इसके अलावा प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सुनील बर्तन भंवरपुर की ओर से भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अक्षय बाघ, मिनकेतन भोई, दिनेश दास एवं अजय कदम निर्णायक रहे। प्रतिभागियों के लिए भोजन एवं दर्शकों के लिए चाय व्यवस्था पूर्व पंच अरुण दास की ओर से, भोजन में सहयोग मेघनाथ नायक एवं पवन भोई का सहयोग रहा। जबकि साउण्ड सिस्टम में छोटू, पप्पू का सहयोग रहा। वहीं जांजगीर चांपा, जैजैपुर, सारंगढ़, रायपुर , सोहेला उड़िसा सहित बरतियाभांठा एवं आसपास के बाल कलाकारों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि ग्रामीण प्रतिभागियों को मंच उपलब्ध कराते हुए उनके प्रतिभा को निखारने विगत कई वर्षों से सौहार्द पूर्ण वातावरण में यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाते हैं। कार्यक्रम के बीच में दिग्विजय कदम एवं मुकेश दास द्वारा पुराने गीतों की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन करुणाकर उपाध्याय एवं राजेंद्र पटेल ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में युवा क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा।