दशम् कक्षा के लिए भव्य विदाई समारोह का किया गया आयोजन
भंवरपुर (काकाखबरीलाल)। स.शि.मं.भंवरपुर में दिनांक – 27.02.2020 को विदाई समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें नवम् कक्षा की ओर से विदाई कार्यक्रम रखा गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री वाय कर जी , अध्यक्षता कर रहे श्री बी.पी.देवांगन, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बी.पी.साहू एवं सदस्य श्री संजय अग्रवाल जी के द्वारा मां सरस्वती प्रणवाक्षर ऒम और भारत माता के छाया चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस प्रकार कार्यक्रम में आगे कक्षा दशम के भैया बहनों के द्वारा अपना अनुभव कथन कहा । अगली कड़ी में मुख्य अतिथि वाय कर जी के द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया और कहा गया कि यह दशम कक्षा का तृतीय पीढ़ी और विदाई देते आ रहे हैं और भैया – बहनों को कठिन परिश्रम करके अच्छे नंबरों से पास होने के लिए प्रेरित किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष श्री बी.पी.देवांगन सर के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य को ध्यान में रखकर जब हम परिश्रम करते हैं तो निश्चित रूप से हमें सफलता मिलेगी और कक्षा दशम के भैया बहनों ने स्मृति चिन्ह के लिए डिजिटल प्रोजेक्टर देने की घोषणा की ।
इसी क्रम में संस्था के प्राचार्य श्री कमल स्वर्णकार जी के द्वारा भैया – बहनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी व अंतिम कड़ी में प्रधानाचार्य श्री मोतीलाल यादव जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया और इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ दीदी सावित्री डडसेना के द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य दीदियां गरिमामय उपस्थिति रही।