कांटापठार में एक दिवसीय बडा़देव महापुजन व स्थापना महोत्सव रविवार को
(सरायपाली काकाखबरीलाल).
प्रतिवर्ष की भांति कि ईस वर्ष भी नागशक्ति बडादेव ठाना कांटापठार पझरापाली (भालूकोना) में रविवार को गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति व छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ तथा गोंड समाज फुलझर राज के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसिय बडादेव महापूजन जात्रा का आयोजन किया गया है । जिसमें गोंडवाना समाज गोंडी धर्म प्रवर्तक महाकाल दूर्गेभगत जगत गुरूदादा का आगमन हो रहा है । जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद एवं विशिष्ट अतिथि राजा देवेन्द्र ,जिला पंचायत महासमुन्द अध्यक्ष उषा पटेल , सदस्य नोविना अमृत लाल जगत होंगे । इस कार्यक्रम में पूजा पाठ के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में करमा नृत्य दल गौरझुमर (कवर्धा) एवं जय ईसर गवरा नृत्य दल झापीमौहा द्वारा विशेष प्रस्तुति होगी तथा गोंडवाना समाज के प्रवक्ताओं के द्वारा गोंडी धर्म संस्कृति रहस्य दर्शन व देवी देवताओं के महीमा दर्शन की चर्चा परिचर्चा बताया जायेगा। जिसमें समाज के सभी लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है ।