विश्व योगदिवस पर शा.उ.मा. भंवरपुर के शिक्षकों द्वारा योग किया गया
भंवरपुर। विश्व योग दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के प्राचार्य जेपीएस नेताम के आदेशानुसार 7 से 8 बजे तक योगासन किया गया । एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान, स्काउट प्रभारी एवं योग शिक्षक डीके बंधु , पूर्व स्वयंसेवक व सशिमं के आचार्य टिकेश्वर साहू के मार्गदर्शन में उत्साह के साथ योगासन किया गया।
इस दौरान शिक्षक टीके पटेल, एके शर्मा, एके बाघ, ए भोई, एसएस साहू, डीसी सतपथी, पीके निर्मलकर, एके जांगड़े, डीके बंधु, पीएन सेठ, एमआई खान, एचआर चौहान, एव्ही कदम, श्रीमती आर देवांगन, श्रीमती अनुसुइया पटेल, एसएल चौहान, एनके प्रधान, एनएल बंछोर, बी कालसा, मिडिल स्कूल से श्रीमती श्यामा पटेल, एल नायक, एमएल पटेल, एचएस पटेल, पंचायत विभाग से जयराम दास वैष्णव, देवधर चौहान, पुलिस विभाग से खगेश्वर पाटले, गणेश सिदार के अलावा शासकीय अधिकारी, कर्मचारी , आम नागरिकों सहित कुल 88 लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।