किसानों ने कर्जमाफी के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
काकाखबरीलाल रायपुर:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ में पेण्ड्रावन जलाशय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और किसानों के कर्जमाफी के राज्य सरकार के फैसले के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया। प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड स्थित पेण्ड्रावन जलाशय का नामकरण छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर करने और इस जलाशय के नजदीक डॉ. खूबचंद बघेल की प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में ग्राम पंचायत खौना, बंगोली, रायखेड़ा और धनसुली के सरपंच सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने श्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी