बिलासपुर में 64वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 26 से 29 दिसंबर तक
काकाखबरीलाल 64वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत् 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के लिए किक बॉक्सिंग, 14 वर्ष एवं 17 वर्ष आयु वर्ग के लिए रोप स्कीपकिंग तथा 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक बिलासपुर में किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन और समापन पुलिस ग्राउण्ड बिलासपुर में किया जायेगा तथा खेल के सुचारू संचालन हेतु बर्जेश कन्या मेमोरियल उ.मा.शाला बिलासपुर में कन्ट्रोल रूम बनाया जायेगा। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के 2000 बालक-बालिकाएं एवं 250 अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे। किक बॉक्सिंग 17 वर्ष एवं 19 वर्ष बालक-बालिका प्रतियोगिता पं. देवकीनंदन दीक्षित नगर निगम कन्या उ.मा.विद्यालय बिलासपुर में, रोप स्कीपकिंग 14 वर्ष एवं 17 वर्ष बालक-बालिका प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय तिलक नगर बिलासपुर में तथा रोल बाल 17 वर्ष बालक-बालिका की प्रतियोगिता पं. देवकीनंदन कन्या उ.मा.विद्यालय बिलासपुर में आयोजित होगी।