सरायपाली
सरायपाली:बेगलेस डे पर हुआ मटका फोड़ का आयोजन
सरायपाली- प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला केजुवा में बच्चों और शिक्षको द्वारा बेगलेस डे पर मटका फोड़ का आयोजन किया गया 4 बच्चे बजरंग ,गगन, रविन्द्र भोई,नयन कैवर्त और शिक्षको में प्राचार्य सी एल पूहुप मटका फोड़ने में सफल रहे कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्रा.शा के प्रधान पाठक भोजकुमारी पटेल एवं संचालन प्रा. शाला के प्रधान पाठक नरोत्तम चौधरी द्वारा किया गया साथ ही वर्तमान में फैल रहे डायरिया के रोकथाम और बचाव के लिए आवश्यक चीजों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक भोलानाथ नायक, शिक्षक किशन पटेल,जगदीश नेताम,रेखा नायक, शिवलाल कैवर्त,सुनीता कैवर्त, मीरा पसायत एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन से बच्चे और पालक काफी उत्साहित थे।