पटेवा: डंडे से पिटाई
पटेवा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नीलकंठ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम छिलपावन थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है । रोजी मजदूरी काम करता है । कक्षा आठवी तक पढाई किया है । दिनांक 31/08/2024 के रात्रि करीबन 09.00 बजे अपने साथी कमलेश राव के साथ लोकनाथ धीवर के पान ठेला में गुटखा खाने गया था, उसी समय गांव का भूपेन्द्र बंजारे भी पान ठेला के पास आया और भूपेन्द्र बंजारे के द्वारा मोटर सायकल रेस की बात को लेकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया । इसी बात को लेकर भूपेन्द्र बंजारे व उसके परिवार के आसकरण बंजारे, दिलीप बंजारे, सेवक बंजारे, गुरभेज बंजारे, छोटू बंजारे सभी एक राय होकर घर के सामने गली में आकर नाम लेकर बाहर निकालो उसे मारेंगे कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर रहे थे, जिसे सुनकर भाई अभय यादव घर से बाहर निकलकर गाली गलौच करने से मना किया तो भाई अभय यादव को छोटू बंजारे अपने हाथ में रखे लकड़ी के डण्डा से जांघ में मारा व पड़ोसी रामायण पटेल, टीकम पटेल द्वारा बीच बचाव करने आये तो तुम लोग कौन होते हो हमारे बीच में आने वाला कहकर रामायण पटेल को सेवक बंजारे व छोटू बंजारे ने हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा टीकम पटेल को आसकरण बंजारे, भूपेन्द्र बंजारे, छोटू बंजारे, गुरभेज बंजारे, दिलीप बंजारे के द्वारा गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये है । मारपीट से दाहिने हाथ की कलाई में, अभय यादव के बांये जांघ, रामायण पटेल के चेहरा व टीकम पटेल के सीना, चेहरा में चोट आया है तथा उन लोगो के द्वारा जान से मारने की धमकी दिये है । घटना को हेमू निर्मलकर, कमल यादव, कांतिबाई पटेल, डेहरीन बाई यादव, हेमबाई यादव ने देखे सुने व बीच बचाव किये । पुलिस ने115(2)-BNS, 191(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.