पटेवा:स्प्राईट कोल्ड्रिंग के शीशी से सिर पर वार
पटेवा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सुखराम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम रायतुम बिजराभाठा थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । पूजा-पाठ का काम करता है । दिनांक 25/04/2024 के सुबह करीबन 09.00 बजे स्वयं एवं गांव के सहदेव साहू दोनो शिव मंदिर चौक के पास चबुतरा में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे कि उसी समय गांव के संतोष बरिहा पास आया और जबरदस्ती गाली गलौच करने लगा जिसे मना करने पर गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा अपने हाथ में रखे स्प्राईट कोल्ड्रिंग के शीशी में सिर में मारा जिससे सिर में चोट आया है, संतोष बरिहा के द्वारा जान से मार दूंगा कहकर धमकी दिया है । सहदेव साहू देखा सुना व बीच बचाव किया है, अन्य लोग भी देखे सुने है । गांव के फिरबाई पटेल को भी संतोष बरिहा द्वारा गाली गलौच किया है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.