बसना: हाथ मुक्का से पिटाई
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में तुलसीदास ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बडे टेमरी का निवासी है कक्षा 5 वीं तक पढा है दिनांक 31.08.2024 को मोटर सायकल जो बिगड गया था जिसे लेने के लिए मोटर सायकल से खेमराज पटेल के साथ चौक के पास गया था गाडी मीस्त्री नही होने से चौक से वापस अपने घर जा रहा था तभी गोविंदो पंडित दुकान जो की घर के पास है पहुंचा था तभी प्रकाश देवता,आकाश देवता, लक्ष्मीकांत विशाल और दुर्गेश देवता एक राय होकर आये व दुर्गेश देवता बोला कि पिताजी को शराब पी रहा है कहकर क्यों बताये हो बोलते हुए अश्लिल गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करके जान से मार देंगे कहकर धमकी दे रहे थे तब पत्नि झगडा विवाद के आवाज को सुनकर घर से बाहर आयी व बीच बचाव की है मारपिट करने से सिर में चोंट आयी व सीने में दर्द हो रहा है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.